Home Based Business Ideas: घर में बैठकर करें यह 7 बिजनेस, कमाई हर महिने 80,000 से भी ज्यादा

Home Based Business Ideas: आज हर कोई घर बैठकर बिजनेस करना चाहता है। आज बहुत लोगों को नौकरी के बंधन से आजाद रहकर बिजनेस करना अच्छा लगता है। अगर आप अच्छे तरीके से बिजनेस करते हैं तो आप इसमें नौकरी से भी अधिक कमाई कर सकते हैं। लेकिन हर किसी को कौनसा बिजनेस या फ्रिलांसिग वर्क शुरू करके अधिक कमाई कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं होती।इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बेस्ट बिजनेस कौनसे हैं जिससे आप हर महिने 80,000 रुपए से भी अधिक कमाई कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले है। इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।

Home Based Business Ideas (टाॅप 7 बिजनेस और फ्रिलांसिग आइडियाज) –

1)ब्लाॅगिंग और व्लाॅगिंग (Blogging and Vlogging)-

अगर आपको लिखने का शौक है या आपको लिखना आता है तो आप ब्लाॅगिंग शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको जिस कैटेगरी की अच्छी नाॅलेज हैं उस कैटेगरी से आप ब्लाॅगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। ब्लाॅगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक Niche चुननी होगी जैसे की Food, Travel, Lifestyle, Technology आदी। इसके बाद आप इस टाॅपिक पर लिखकर एडसेंस से कमाई कर सकते हैं।वैसे ही व्लाॅगिंग में आपको युट्युब पर विडियो अपलोड करने होते हैं। इसमें आप Personal Vlog, Travelling Vlog, Recipe Video बनाकर लोकप्रिय हो सकते हैं। ब्लाॅगिंग की तरह इसमें भी आप एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। एडसेंस के अलावा आप AdSense, Sponsored Posts, Affiliate Marketing आदी से भी पैसे कमा सकते हैं।

2)Graphic Designing

आज ग्राफिक डिजाइनिंग की मांग बहुत बढ़ रही है। अगर आपको Canva, Pixalab, Photoshop, Illustrator की अच्छी जानकारी है तो आप इस फिल्ड में काम शुरू कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पोस्ट, लोगो डिजाइन, वेब पेज डिजाइन कर सकते हैं। आपको Fiverr और Upwork पर क्लाइंट मिल सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपका काम भी पढ़ता जाएगा।

3)Content Writing (कंटेंट राइटिंग)

अगर आपको अच्छे तरीके से लिखना आता है तो आप कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं। आप किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने का काम कर सकते हैं। इसके अलावा Digital Marketing Agencies को और इसके अलावा बहुत प्रकार के कंपनियों को कंटेंट रायटर की जरूरत होती है। आप उनके लिए काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। शुरुआत में आपको Fiverr और Upwork पर क्लाइंट मिल जाएंगे।

4)Online Teaching (सिखाने का काम)

अगर आपको सिखाना अच्छा लगता है और आपको किसी विषय का अच्छा नाॅलेज हैं तो आप ऑनलाइन सिखाने (Online Teaching) का काम कर सकते हैं। आज Gmeet और Zoom जैसे एप्लिकेशन से ऑनलाइन सिखाने का काम बहुत आसान हो गया है। आप Udemy या Coursera जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने कोर्स अपलोड कर सकते हैं या डायरेक्ट क्लाइंट से काम ले सकते हैं। यह बिजनेस भी आज बहुत अच्छा चल रहा है। ऑनलाइन टिचिंग की मांग बहुत बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें –

Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana 2024: जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना से गरीब बच्चों को मिलने वाली है 1.5 लाख तक की आर्थिक सहायता, इस तरह करें आवेदन

5)Online Store (ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर)

आज ऑनलाइन शापिंग बहुत बढ़ रही है। अगर आपके पास कोई ऐसे प्रोडक्ट है जिनको आप बेच सकते हैं तो आप ऑनलाइन शाॅपिंग स्टोर शुरू कर सकते हैं। आप Amazon, Flipkart, Shopify जैसे प्लॅटफाॅर्म पर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट बेच सकते हैं। अगर आप अच्छे प्रोडक्ट अच्छे दाम में बेचते हैं तो जरूर आपका बिजनेस बहुत बढ़ेगा।

6)Web Development और Designing

आज वेब डेवलपमेंट और डिजाइनिंग की मांग बहुत बढ़ रही है। अगर आप HTML, CSS, JavaScript जैसी Technologies में माहिर हैं तो यह काम आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आज ब्लाॅगर्स को और बिजनेस के लिए वेबसाइट की जरूरत होती है। आप वेब डेवलपर बनके इनके लिए काम कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे आपके क्लाइंट भी बढ़ते जाएंगे।

7)Online Food Business (ऑनलाइन फ़ूड बिजनेस)

अगर आपको खाना बनाना पसंद है या अच्छा खाना बनाना आता है तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज ऑनलाइन फूड का बिजनेस भी बहुत बढ़ रहा है। आप जो जो मेन्यू बनाकर बेचने वाले हो उनको आपको Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म पर List करना होगा। अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करते हैं तो आपके ग्राहक बहुत बढ़ेंगे। इसके साथ साथ अगर आपके बनाए हुए खाने की टेस्ट अच्छी होगी तो आपको कभीभी ग्राहकों की कमी नहीं होगी।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको टाॅप बिजनेस और फ्रिलांसिग आइडियाज के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको इसके संबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पुछ सकते हैं। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए। धन्यवाद !

Leave a Comment